चाहत ने लाल परिधान में जीता प्रशंसकों का दिल
- चाहत ने लाल परिधान में जीता प्रशंसकों का दिल
मुंबई, 25 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री चाहत खन्ना हाल ही में एक रेड हॉट ड्रेस में खुद को फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
थैंक्यू और प्रस्थानम जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं यह अभिनेत्री सप्ताहांत में एक लाल रंग के ऑफ-शोल्डर कॉटन लेयर्ड ड्रेस में दिखीं।
न्यूड मेकअप के साथ चाहत का यह लुक बेहद सिंपल था और उन्होंने अपने बाल खुले छोड़ रखे थे।
33 साल की इस अभिनेत्री ने अभी कुछ ही दिनों पहले अपने साथ हुए एक डरावने हादसे का जिक्र किया था, जो उनके साथ कैब से एयरपोर्ट जाने के दौरान हुआ था।
टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट इंडिया टाइम्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट जाते समय कैब ड्राइवर ने बीच सड़क में ही गाड़ी रोक दी और उन्हें गाड़ी से उतरकर अपने साथ सेल्फी लेने के लिए कहा।
पोर्टल के मुताबिक, चाहत ने उन्हें गाड़ी चलाते रहने के लिए कहा और इस दौरान उन्होंने अपने किसी दोस्त को फोन मिलाया। कैब ड्राइवर दोबारा उनसे सेल्फी लेने के लिए जिद करने लगा। आखिरकार तंग आकर चाहत ने कहा कि उनके फोन में एक चिप लगी हुई है जिसकी मदद से वह पुलिस व अपने दोस्तों को यहां बुला लेंगी। यह सुनकर ड्राइवर डर गया और चुपचाप उन्हें एयरपोर्ट छोड़ आया।
Created On :   25 Feb 2020 4:30 PM IST