चेल्सी हैंडलर ने ब्रा से बनाया मास्क

Chelsea Handler made masks with bra
चेल्सी हैंडलर ने ब्रा से बनाया मास्क
चेल्सी हैंडलर ने ब्रा से बनाया मास्क

लॉस एंजेलिस, 9 अप्रैल (आईएएनएस) कॉमेडियन चेल्सी हैंडलर ने अपनी ब्रा को मास्क का रूप दे दिया है।

फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से चेल्सी ने अपने फॉलोवर्स से कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान क्रिएटिव होने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने एक ब्रा से कैसे मास्क बनाया जा सकता है, यह भी कर के दिखाया।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, शॉर्ट सप्लाई के बीच बना मास्क, हमें अब मामला अपने हाथों में लेना होगा। पुरुषों को भी।

वीडियो में चेल्सी एक ब्रा से मास्क बनाती हुई नजर आ रही हैं।

चेल्सी के इस आइडिया ने मारिया श्रीवर को काफी प्रभावित किया।

मारिया ने कमेंट किया, मैं आपको ऐसे बाहर जाने की चुनौती देती हूं, शायद आप ऐसा कर भी लेंगी।

Created On :   9 April 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story