चित्रांगदा ने घूमकेतु में अपने क्लासिक लुक के बारे में बताया
मुंबई, 24 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह का कहना है कि फिल्म घूमकेतु के लिए पुराने जमाने के क्लासिक लुक को आजमाने का अनुभव काफी मजेदार रहा।
चित्रांगदा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में दो मोनोक्रॉम तस्वीरों को साझा किया है, जिसमें वह पहले के जमाने की तरह हेयर स्टाइल और मेकअप में नजर आ रही हैं।
उन्होंने तस्वीरों पर लिखा, फिल्म घूमकेतु के लिए इस क्लासिक लुक को आजमाने का अनुभव काफी मजेदार रहा।
चित्रांगदा फिल्म में बॉलीवुड की एक हीरोईन के रूप में एक गीत को फिल्माती नजर आएंगी।
पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा निर्देशित घूमकेतु एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी एक संघर्षरत पटकथा लेखक के किरदार में नजर आएंगे, जो बॉलीवुड में नाम कमाने का सपना देखता है।
फिल्म में अनुराग कश्यप, इला अरुण, रघुबीर यादव, स्वानंद किरकिरे और रागिनी खन्ना भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
इसे 22 मई को जी5 पर प्रसारित किया जाएगा।
Created On :   24 May 2020 2:00 PM IST