क्रिस कॉर्नेल को मरणोपरांत ग्रैमी अवॉर्ड
- क्रिस कॉर्नेल को मरणोपरांत ग्रैमी अवॉर्ड
लॉस एंजेलिस, 27 जनवरी (आईएएनएस)। गायक क्रिस कॉर्नेल को मरणोपरांत बेस्ट रिकॉर्डिग पैकेज कैटेगरी में यहां रविवार को ग्रैमी अवार्ड दिया गया है।
वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, सेट में 15 क्लासिक्स और दो बिना रिलीज ट्रैक शामिल थे, जिसमें सिनैड ओ कॉनर के नथिंग कॉम्पेयर्स टू यू के उनके कवर भी शामिल थे। एल्बम में जेफ एमेंट, बैरी एमेंट और क्रिएटिव डायरेक्टर जो स्पिक्स का आर्टवर्क भी शामिल था। यह अवॉर्ड कॉर्नेल की विधवा और प्रोडक्ट डेवलपमेंट के वरिष्ठ निदेशक जेफ फूरा को सौंपा गया।
वहीं सिट्टेल सुपरग्रुप टेंपल ऑफ द डॉग विद कॉर्नेल के सदस्य रह चुके पर्ल जेम बेसिस्ट जेफ एमेंट के लिए इस प्रोजेक्ट पर काम करना प्यार पाने जैसा था।
जेफ एमेंट ने वेरायटी से कहा, यह काफी भावुक करने वाला था, क्योंकि उनके निधन के पांच या छह सप्ताह बाद ही हमें इसके लिए फोन आया।
कॉर्नेल की मृत्यु 18 मई, 2017 में डेट्रॉइट में हुई थी।
Created On :   27 Jan 2020 5:01 PM IST