क्रिस प्रैट, कैथरीन श्वार्जनेगर बनने वाले हैं माता-पिता
By - Bhaskar Hindi |26 April 2020 10:42 AM IST
क्रिस प्रैट, कैथरीन श्वार्जनेगर बनने वाले हैं माता-पिता
डिजिटल डेस्क, लॉस एंजेलिस, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता क्रिस प्रैट और उनकी पत्नी कैथरीन श्वार्जनेगर प्रैट माता-पिता बनने वाले हैं। पीपुल डॉट कॉम की सूत्रों पर आधारित रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने बीते साल 8 जून को शादी की थी और दोनों अपने जीवन के अगले अध्याय की तैयारी कर रहे हैं। यह बच्चा कैथरीन का पहला बच्चा होगा, जबकि प्रैट का पहले से ही एक बेटा जैक है, जो अभिनेता और उनकी पूर्व पत्नी एना फेरिस का है।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इसका खुलासा तब हुआ जब कैथरीन शुक्रवार को अपनी मां मारिया श्रीवर और अपने कुत्ते के साथ बाहर टहलते हुए देखी गई थी, इस दौरान उनका बेबी बंप नजर आया। इस आउटिंग के लिए उन्होंने बैगी, बीज रंग का लॉ कट जंपर पहन रखा था जो कि मेटरनिटी कपड़े का हिस्सा लग रहा था।
Created On :   26 April 2020 2:30 PM IST
Next Story