कोविड-19 के राहत फंड के लिए नीलाम होगा नो टाइम टू डाई का क्लैपबोर्ड
लॉस एंजेलिस, 29 अप्रैल (आईएएनएस) नई जेम्स बॉन्ड फिल्म नो टाइम टू डाई के निर्माताओं ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर ब्रिटेन के नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए धन जुटाने के लिए फिल्म के सेट पर इस्तेमाल किए गए क्लैपबोर्ड को नीलाम करने का फैसला लिया है।
एसशोबिज की रिपोर्ट के अनुसार, क्लैपबोर्ड पर फिल्मों के कलाकार नाओमी हैरिस, ली सेयडौक्स, लशाना लिंच और एना डी आर्मस, निर्देशक कैरी जोजी फुकुनागा और गायक बिली इलिश ने ऑटोग्राफ भी दिया है। इलिश ने फिल्म के थीम गाने को रिकॉर्ड किया है।
क्लैपबोर्ड को 29 अप्रैल को ऑक्शन हाउस बोन्हाम्स द्वारा डिजिटल रूप से नीलाम किया जाएगा। इससे मिली धनराशि कोविड-19 महामारी के खिलाफ नेशनल हेल्थ सर्विस चैरिटी को मदद के लिए दी जाएगी।
डैनियल क्रेग द्वारा अभिनीत नो टाइम टू डाई की रिलीज की तारीख को कोरोनोवायरस के कारण नवंबर तक स्थगित कर दिया गया है। फिल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली थी।
नो टाइम टू डाइ फिल्म बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म है।
Created On :   29 April 2020 4:30 PM IST