कॉमेडी-ड्रामा फिल्म लूटकेस 31 जुलाई को होगी रिलीज

Comedy-drama film Lootcase to be released on July 31
कॉमेडी-ड्रामा फिल्म लूटकेस 31 जुलाई को होगी रिलीज
कॉमेडी-ड्रामा फिल्म लूटकेस 31 जुलाई को होगी रिलीज
हाईलाइट
  • कॉमेडी-ड्रामा फिल्म लूटकेस 31 जुलाई को होगी रिलीज

मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। फॉक्स स्टार हिंदी का अगला वेंचर लूटकेस जिसकी हाल ही में ओटीटी रिलीज की पुष्टि की गई थी, उसकी रिलीज तारीख सामने आ गयी है। फिल्म के ट्रेलर को इसकी विचित्र और असामान्य कहानी के लिए बहुत सराहना मिली है और अब यह फिल्म अब 31 जुलाई, 2020 में रिलीज के लिए तैयार है।

फिल्म को लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर एक प्रत्यक्ष ओटीटी रिलीज के रूप में जारी किया जाएगा।

लुटकेस में एक मध्यम आयु वर्ग के पारिवारिक व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है। यह हंसी से भरपूर फिल्म है, जिसमें व्यक्ति को पैसों से भरा सूटकेस मिल जाता है।

कुणाल केमू, रसिका दुगल, रणवीर शौरी, विजय राज और गजराज राव द्वारा अभिनीत, फिल्म राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियो एवं सोडा फिल्म्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है व राजेश कृष्णन और कपिल सावंत द्वारा लिखित है।

Created On :   13 July 2020 7:30 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story