बेटी ने जिंदगी के प्रति मेरे दृष्टिकोण को बदल दिया : अंगद बेदी

Daughter changed my attitude towards life: Angad Bedi
बेटी ने जिंदगी के प्रति मेरे दृष्टिकोण को बदल दिया : अंगद बेदी
बेटी ने जिंदगी के प्रति मेरे दृष्टिकोण को बदल दिया : अंगद बेदी

मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता अंगद बेदी का कहना है कि बेटी मेहर के पैदा होने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। उनकी बेटी अभी महज एक साल की ही हैं।

अंगद ने आईएएनएस को बताया, आपको पता है अब मैं अपनी जिंदगी में छोटी-छोटी चीजों को अहमियत देने लगा हूं..अब मैं अपने माता-पिता संग जिस तरीके से पेश आता हूं वह पहले की अपेक्षा बिल्कुल भिन्न है क्योंकि अब मैं जानता हूं कि पेरेंट बनने का एहसास क्या होता है। मेहर ने जिंदगी के प्रति मेरे ²ष्टिकोण को बदल दिया। हम जिंदगी में हमेशा उंचे मुकामों को हासिल करने में लगे रहते हैं और फिर एक रेस का हिस्सा बनकर रह जाते हैं..शुक्र है मेहर ने मुझे यह सिखाया कि कभी-कभार दो कदम पीछे रहना और अपने परिवार के साथ वक्त बिताना भी कितना जरूरी होता है, जो हमेशा आपका साथ निभाते हैं।

मेहर, अंगद और अभिनेत्री नेहा धूपिया की बेटी हैं। दोनों ने साल 2018 में शादी की थी।

Created On :   18 April 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story