कंगना के ऑफिस को तोड़े जाने के बाद डेथ ऑफ डेमोक्रेसी ट्रेंड में
- कंगना के ऑफिस को तोड़े जाने के बाद डेथ ऑफ डेमोक्रेसी ट्रेंड में
मुंबई, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) द्वारा बांद्रा में स्थित कंगना का दफ्तर तोड़े जाने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से डेथ ऑफ डेमोक्रेसी का हैशटैग ट्रेंड करने लगा।
ऑफिस के अवैध निर्माण को लेकर लगाए गए आरोपों के बाद बुधवार सुबह अभिनेत्री के कार्यालय में बीएमसी ने बुलडोजर चला दिया। हालांकि बाद में कोर्ट के आदेश के बाद इस कार्रवाई को रोक दी गई।
अभिनेत्री हिमांशी खुराना ने ट्वीट करते हुए लिखा, मुंबई में चल क्या रहा है। बीएमसी को कम से कम इंतजार तो करना चाहिए था। लोकतंत्र कहां है? किसी के सपने के घर/ऑफिस को तोड़ना गलत है। हैशटैगडेथऑफडेमोक्रेसी।
एक यूजर ने लिखा, हमारी राष्ट्रवादी शेरनी एक पूरे भ्रष्ट व्यवस्था के साथ लड़ाई कर रही हैं। 1. मुंबई पुलिस 2. सोनिया सेना सरकार 3. बीएमसी 4. बॉलीवुड माफिया 5. ड्रग पेडलर्स हैशटैगडेथऑफडेमोक्रेसी हैशटैगउद्धववर्स्टसीएमऐवर हैशटैगशेमऑनमहाराष्ट्रगवर्नमेंटउद्धवठाकरे।
एएसएन/आरएचए
Created On :   9 Sept 2020 7:30 PM IST