पद्मावत घूमर सॉन्ग का जलवा जारी, क्यूट बच्ची का घूमर वीडियो वायरल

पद्मावत घूमर सॉन्ग का जलवा जारी, क्यूट बच्ची का घूमर वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क। फिल्म पद्मावत" देश में तो जबरदस्त कमाई कर ही रही है विदेश में भी इसका जलवा जारी है। तमाम विवादों और ड्रामे के बावजूद फिल्म पद्मावत का बॉक्सऑफिस पर जलवा जारी है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही इसके घूमर सॉन्ग लोगों की जुबां पर चढ़ गया था। सोशल मीडिया पर कई फैंस ने इस गाने पर डांस करके अपना अपना वीडियो शेयर किया है। हालांकि ये सिलसिला तो थमने को नाम ही ले रहा। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक प्यारी सी बच्ची इस गाने पर झूम रही है। 

दिलचस्प बात यह है कि वायरल होता यह वीडियो दीपिका पादुकोण तक भी पहुंच गया। जैसे ही उस क्यूट सी बच्ची के वीडियो पर दीपिका की नजर पड़ी तो वह खुशी से फूली नहीं समाईं। दीपिका ने इस वीडियो को अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर करते हुए लिखाए  शानदार है और इससे प्यारा तोहफा में सोच भी नहीं सकती हूँ। तुम्हारा शुक्रिया प्यारी बच्ची। भगवान तुम्हें सारी खुशी दें।

"पद्मावत" में दीपिका रानी पद्ममिनी के किरदार में नजर आई हैं। उनके पति राजा रावल रतन सिंह की भूमिका शाहिद कपूर ने निभाई है। फिल्म में अलाउद्दीन के रुप में रणवीर सिंह नजर आए हैं और फिल्म के लगभग सभी गाने इन दिनों धमाल मचा रहे है।
 

Created On :   30 Jan 2018 8:41 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story