मेरे लिए दिल्ली क्राइम हमेशा से विजेता रहा है : शेफाली शाह

Delhi Crime has always been a winner for me: Shefali Shah
मेरे लिए दिल्ली क्राइम हमेशा से विजेता रहा है : शेफाली शाह
मेरे लिए दिल्ली क्राइम हमेशा से विजेता रहा है : शेफाली शाह
हाईलाइट
  • मेरे लिए दिल्ली क्राइम हमेशा से विजेता रहा है : शेफाली शाह

मुंबई, 24 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री शेफाली शाह अपनी वेब सीरीज दिल्ली क्राइम को 48वें अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्डस में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज पुरस्कार जीतने पर खुश हैं।

शेफाली ने कहा, मैं बेहद खुश हूं। ये बहुत अद्भुत रहा है। दिल्ली क्राइम का हिस्सा बनकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है।

उन्होंने कहा, ये जीत मेरे लिए सोने पर सुहागा है। जबसे मैंने दिल्ली क्राइम में काम किया है, तबसे मेरे लिए यह सोने पर सुहागा है। मुझे पता है कि यह शो मेरे लिए काफी स्पेशल है। एमी ने हमें वैश्विक मंच पर ला खड़ा किया है और इस सम्मान को पाकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   24 Nov 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story