VIDEO में देखें बकरी ने जन्मा अनोखा बच्चा, आधा मेमना आधा...
डिजिटल डेस्क, सैन लुइस। बकरी बच्चा पैदा करने वाली है। इस बात से परिवार के लोगों में खुशी थी, लेकिन जैसे ही उसका बच्चा दुनिया में आया। परिवार में ही नहीं, पूरे गांव में डर का माहौल छा गया। लोग इतने डरे हुए हैं कि बकरी के इस बच्चे की तरफ देखने पर भी कतराते हैं।
दरअसल, मध्य अर्जेंटिना के सैन लुइस में एक बकरी ने ऐसे बच्चे को जन्म दिया है जिसकी शक्ल मेमने (demon goat ) से मिलती है। बकरी ने जैसे ही एक बच्चे को जन्म दिया तो उस मेमने की आंखे देखकर गांव के सभी लोग इतने भयभीत हो गए कि उन्होंने पुलिस को ही बुला लिया। उसे लेकर फैली इस दहशत की वजह यह है कि उसके शरीर का बाकी हिस्सा तो आम मेंमने के जैसा ही है लेकिन उसका चेहरा बड़ा खौफनाक और डराने वाला है।
अंधविश्वासी गांववाले इसे किसी शैतान का रूप मान रहे हैं। उन्होंने पुलिस को भी इसकी सूचना देकर अलर्ट कर दिया। फार्म के मालिक ने जैसे ही इस मेमने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, यह वायरल हो गई।
Created On :   23 July 2017 12:12 PM IST