थप्पड़ की तैयारी पर दीया मिर्जा ने कही ये बात
- थप्पड़ की तैयारी पर दीया मिर्जा ने कही ये बात
मुंबई, 20 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री दीया मिर्जा को अपनी नई फिल्म थप्पड़ में एक ऐसी महिला का किरदार निभाना काफी पसंद आया, जो अपनी जिंदगी के फैसले खुद लेती है।
फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्होंने किस तरह से तैयारी की, इस पर अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा, किसी किरदार को निभाना तैयारी और भाव दोनों का एक मिश्रण है। कई साल पहले मेरे एक मित्र ने मुझे बताया था कि किसी को भी तैयारी के साथ ही अवसर का सामना करना चाहिए। सिर्फ अपने किरदार को ही नहीं बल्कि पहले कहानी को हर दृष्टिकोण से समझा जाना चाहिए।
अभिनेत्री ने आगे कहा, एक बार सभी दृष्टिकोणों की समझ हो जाने पर हम उस चीज से जुड़ी हर एक पक्ष से अवगत हो जाते हैं और समय के साथ-साथ चीजें आगे बढ़ती जाती हैं, थप्पड़ के लिए तैयारी करते वक्त इसी चीज से मुझे बेहद मदद मिली।
तापसी पन्नू द्वारा अभिनीत इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने निर्देशित किया है, जो 28 फरवरी को रिलीज होगी। दस और कैश के बाद यह अनुभव संग दीया की तीसरी फिल्म है।
Created On :   21 Feb 2020 1:28 PM IST