दिशा से जिंदगी में कभी नहीं मिला, न बात की : सूरज पंचोली
मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता सूरज पंचोली ने उन रपटों का खंडन किया है, जिसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के साथ उनके ताल्लुकात होने की बात कही गई है।
सूरज ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा करते हुए कहा है कि वह जिंदगी में दिशा से कभी नहीं मिले हैं और न उनसे कभी बात की है।
इंस्टाग्राम पर सूरज ने उन मीडिया रपटों की आलोचना की जिनमें उन्हें दिशा से जोड़ा गया है और यहां तक कि एक तस्वीर भी वायरल हुई है जिसमें सूरज के साथ मौजूद लड़की को दिशा बताया गया है। इसके बाद सूरज ने जोरदार तरीके से इसका खंडन किया।
सूरज ने स्पष्ट करते हुए कहा कि तस्वीर में नजर आ रही लड़की दिशा नहीं, बल्कि उनकी दोस्त अनुश्री गौड़ हैं।
उन्होंने वास्तविक तस्वीर के साथ इस तरह की एक गलत रिपोर्ट का स्नैपशॉट शेयर किया।
पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, क्या ये वो मीडिया है जिस पर हमें भरोसा करनी चाहिए? 2016 में ली गई इस तस्वीर में जो लड़की है वह दिशा सालियान नहीं बल्कि मेरी दोस्त अनुश्री गौड़ है जो भारत में नहीं रहती है।
सूरज ने कहा कि लोगों का ब्रेनवाश करना बंद किया जाए और उन्हें (सूरज) इस मामले में नहीं घसीटा जाए।
अभिनेता ने आगे कहा, मैंने पहले भी कहा है और एक बार फिर कह रहा हूं कि मैं न तो दिशा से कभी मिला हूं और न उनसे कभी बात की है।
Created On :   6 Aug 2020 3:30 PM IST