निर्देशक शमास नवाब सिद्दीकी यू आर नॉट माई हसबैंड की तैयारी कर रहे

Director Shamas Nawab Siddiqui completes the script of You Are Not My Husband
निर्देशक शमास नवाब सिद्दीकी यू आर नॉट माई हसबैंड की तैयारी कर रहे
बॉलीवुड निर्देशक शमास नवाब सिद्दीकी यू आर नॉट माई हसबैंड की तैयारी कर रहे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। निर्देशक शमास नवाब सिद्दीकी अपनी अगली फिल्म यू आर नॉट माई हसबैंड की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए वह मुख्य भूमिका के लिए एक शक्तिशाली महिला चरित्र की तलाश में हैं। यू आर नॉट माई हसबैंड एक खूबसूरत महिला प्रधान फिल्म है जिसमें कहानी और चरित्र के साथ-साथ कई परतें हैं।

अपने विचार साझा करते हुए, सिद्दीकी ने कहा, स्क्रिप्ट अब पूरी हो चुकी है, यह दक्षिण में जाने का समय है और चलो मेरी महिला केंद्रित फिल्म यू आर नॉट माई हसबैंड के लिए एक महिला को ढूंढते हैं। फिल्म की स्क्रिप्टिंग पूरी हो चुकी है और अब मेकर्स को सिर्फ लीडिंग लेडी की तलाश है।

आईएएनएस

Created On :   31 Jan 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story