चर्चाओं के बावजूद फिल्मों में हो रहा भेदभाव : ऋचा चड्ढा
मुंबई, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कहा कि विसंगतियों पर तमाम चर्चाओं के बावजूद दुनियाभर के फिल्म व्यवसाय में महिलाओं को अभी भी अपने पुरुष समकक्षों की तुलना में कम वेतन दिया जा रहा है।
ऋचा ने कहा, मुझे ओटीटी की दुनिया में बदलाव दिखाई दे रहा है। हम ऐसी कहानियां लिख रहे हैं, जहां ऐसे मुद्दों पर चर्चा और बहस हो रही है, इस प्रकार कंडीशनिंग में बदलाव किया जा रहा है।
अभिनेत्री ने कहा, मुझे खुशी है कि इस समय मैं ऐसे फिल्म निमार्ताओं और कलाकारों के साथ काम कर रहा हूं, जो इस विचार में विश्वास करते हैं कि पारिश्रमिक के लिए सिर्फ योग्यता ही मायने रखना चाहिए।
ऋचा इनसाइड एज 2 में दिखाई देंगी। यह सीरीज का दूसरा सीजन है। इनसाइड एज 2 का निर्देशन करण अंशुमान ने किया है, वहीं इसके लेखक भी हैं। इसे अमेजन प्राइम वीडियो में देखा जा सकता है।
Created On :   10 Dec 2019 9:00 AM IST