दिशा ने नए वीडियो के लिए सोफिया वेरगारा से प्रेरणा ली
मुंबई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने अपने नए वीडियो के लिए हॉलीवुड स्टार सोफिया वेरगारा के लोकप्रिय सिटकॉम मॉडर्न फैमिली के किरदार ग्लोरिया से प्रेरणा ली है।
दिशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें इस शो के एक डायलॉग पर अलग अंदाज में मुंह बनाते देखा गया।
इस क्लिप की शुरूआत मलंग स्टार के डायलॉग से होती है। लोग हमेशा मुझसे पूछ रहे हैं, ग्लोरिया, तुम कब बच्चा कब करोगी? मैं बेबी नहीं करूंगी। मैं बेबी हूं।
उन्हों ने इस वीडियो के साथ एक इमोजी को कैप्शन बनाया है।
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा को लेकर अफवाह उडती रही है। टाइगर की मां आयशा ने भी कमेंट सेक्शन में कुछ हंसते हुए इमोजीभेजे हैं।
दिशा की इस क्लिप को इस फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर 2.1 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं।
अभिनय को लेकर बात करें तो वह आगामी फिल्म राधे में भारत के सह-कलाकार सलमान खान के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी।
Created On :   1 April 2020 2:00 PM IST