दिशा पटानी ने अपने नए पोस्ट में किया बियॉन्से वाइब्स को प्रसारित

Disha Patani aired Beyonce Vibes in her new post
दिशा पटानी ने अपने नए पोस्ट में किया बियॉन्से वाइब्स को प्रसारित
दिशा पटानी ने अपने नए पोस्ट में किया बियॉन्से वाइब्स को प्रसारित

मुंबई, 25 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री दिशा पटानी ने सोशल मीडिया पर अपनी नई पोस्ट में अपने भीतर के बियॉन्से को प्रसारित किया है।

दिशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह हालिया ट्रैक सैवेज में डांस करती नजर आ रही हैं। एक ग्रे क्रॉप टॉप और योगा पैंट में वह अपने कमर को फ्लॉन्ट कर रही हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए अभिनेत्री ने पिंक बेसबोल टॉपी पहन रखा है।

इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, बियॉन्से वाइव्स ऑन है।

दिशा के दोस्त और कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने कमेंट में फायर इमोजी डाला है ।

वहीं उनकी बहन खुशबू पटानी ने कमेंट में लिखा है, ब्रावो।

Created On :   25 May 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story