पोस्ट वर्कआउट तस्वीर में आकर्षक नजर आई दिशा पटानी
By - Bhaskar Hindi |8 April 2020 4:00 AM IST
पोस्ट वर्कआउट तस्वीर में आकर्षक नजर आई दिशा पटानी
मुंबई, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री और फिटनेस के प्रति समर्पित दिशा पटानी ने हाल ही में अपनी एक खूबसूरत तस्वीर साझा किया है, जो उनके वर्कआउट के बाद की लग रही है।
दिशा ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है। इसके माध्यम से वह बता रही हैं कि वर्कआउट के बाद क्या हालत होती है।
तस्वीर में दिशा शांति का चिह्न् दिखा रही हैं, वहीं वह पाउट बनाते हुए आंख भी मार रही हैं। उन्हें ग्रे स्पोर्ट्स ब्रा और नारंगी रंग का स्पोस्र्ट शॉट्स पहन रखा है।
इस तस्वीर पर दिशा की बहन खुशबू पटानी ने भी कमेंट किया है। कमेंट में उन्होंने जी हां! के साथ मसल्स इमोजी दिया है।
फोटो शेयरिंग एप पर दिशा की इस तस्वीर को 18 लाख लाइक्स मिल चुके हैं।
Created On :   8 April 2020 9:30 AM IST
Next Story