दुआ लिपा ने अपने खराब बालों को काटा

Dua Lipa cut her bad hair
दुआ लिपा ने अपने खराब बालों को काटा
दुआ लिपा ने अपने खराब बालों को काटा
हाईलाइट
  • दुआ लिपा ने अपने खराब बालों को काटा

लॉस एंजेलिस, 24 फरवरी (आईएएनएस)। गायिका दुआ लिपा को ब्लीच के कारण खराब हुए बालों को काटने के लिए मजबूर होना पड़ा।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, न्यू रूल्स की हिटमेकर इस सप्ताह की शुरुआत में अपने नए लुक के साथ सबके सामने आईं। उन्होंने अपने बालों को दो टोन कलर से नया लुक दिया है और अपने खराब बालों को काट कर निकाल दिया है।

सोशल मीडिया पर गायिका के प्रशंसकों द्वारा उनके हेयरस्टाइल को लेकर चर्चा करने के दौरान दुआ ने लिखा, यह कोई हेयरकट नहीं है, बल्कि यह ब्लीच से हुआ ब्रेकेज है। गायिका ने विस्तार में बताया कि उन्होंने अपने बालों को बहुत ब्लीच किया, जिसकी वजह से वे खराब हो गए।

Created On :   24 Feb 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story