विरूष्का को कंडोम कंपनी ने यूं दी बधाई- 'अपने बीच किसी को न आने दें सिवाय ड्यूरेक्स के'

Durex condom company congratulats Virat and Anushka on wedding
विरूष्का को कंडोम कंपनी ने यूं दी बधाई- 'अपने बीच किसी को न आने दें सिवाय ड्यूरेक्स के'
विरूष्का को कंडोम कंपनी ने यूं दी बधाई- 'अपने बीच किसी को न आने दें सिवाय ड्यूरेक्स के'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोमवार को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। 4 साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने इटली में शादी रचाई। शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद इस जोड़ी को कल से लेकर आज तक हजारों लोग बधाईयां दे चुके हैं। अभी भी बधाईयों का दौर जारी है। इसमें एक खास बधाई ने सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा है और वह बधाई है कंडोम कंपनी ड्यूरेक्स की।

मंगलवार को कंडोम कंपनी ड्यूरेक्स ने विराट-अनुष्का को शादी की शुभकामनाएं दी। ट्वीटर पर दी गई इस बधाई में लिखा गया है, "आखिरकार विराट कोहली ने अपना मेडिन ओवर फेंका #VirushkaKiShadi" इसके साथ ही एक ग्रीटिंग भी शेयर किया गया है, जिसमें विराट-अनुष्का के नाम संदेश था, "अनुष्का और विराट को शादी की शुभकामनाएं, अपने बीच किसी को न आने दें सिवाय ड्यूरेक्स के"

ड्यूरेक्स की इस खास अंदाज में बधाई के बाद सोशल मीडिया पर यह पोस्ट जमकर ट्रोल होने लगा। ट्वीटर यूजर्स ने जमकर इस बधाई पर बातें की। किसी ने ड्यूरेक्स कंपनी को 10 से 6 बजे तक कंडोम वाले ट्वीट न करने की सलाह दी तो किसी ने मान्यवर कंपनी को भी बीच म कुछ खास रिप्लाई...

 

Created On :   12 Dec 2017 10:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story