एडी मर्फी की बेटी ने किया बॉडी शेमिंग का सामना
- एडी मर्फी की बेटी ने किया बॉडी शेमिंग का सामना
लॉस एंजेलिस, 23 फरवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेता व कॉमेडियन एडी मर्फी की बेटी ब्रिया को अपने बढ़े हुए वजन के चलते बॉडी शेमिंग का जमकर सामना करना पड़ा।
एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिया इस दिन अपनी कला प्रदर्शनी में मौजूद थीं और इस दौरान लोगों की निगाहें उन्हीं पर टिकी हुई थी। 30 वर्षीय यह पेंटर कभी रनवे मॉडल हुआ करती थीं, हालांकि यहां कला प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में उनके बढ़े हुए वजन के चलते उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ गया।
ब्रिया, एडी मर्फी की पूर्व पत्नी से हुई उनकी पहली बच्ची है, जो इस दिन पीले रंग के चमकीले डिजाइनर ड्रेस में नजर आईं, जिसे उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट शूज के साथ पेयर किया हुआ था। पहले जब वह एक मॉडल हुआ करती थीं उसके मुकाबले ब्रिया इस दिन थोड़ी हेल्दी नजर आईं और सोशल मीडिया पर इसी के चलते लोगों ने उन पर फब्तियां कसना शुरू कर दिया।
किसी ने ट्विटर पर लिखा, ब्रिया को निकोल का नहीं बल्कि एडी का जीन मिला है।
एक ने लिखा, वह लव एंड हिपहॉप की टियेरा मारी जैसी लग रही हैं।
लोगों ने यह तक कहना शुरू कर दिया कि ब्रिया शायद मां बनने वाली हैं और अपनी प्रेगनेंसी छिपा रही हैं।
Created On :   23 Feb 2020 11:30 AM IST