एकता बालाजी टेलीफिल्म्स ने अपने 25 साल पूरे किए

Ekta Balaji Telefilms completes 25 years
एकता बालाजी टेलीफिल्म्स ने अपने 25 साल पूरे किए
एकता बालाजी टेलीफिल्म्स ने अपने 25 साल पूरे किए
मुंबई, 8 अगस्त (आईएएनएस)। एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स ने गुरुवार को अपने 25 साल पूरे कर लिए है।

साल 1994 में स्थापित हुए बालाजी टेलीफिल्म्स ने कई प्रसिद्ध धारावाहिक दिए। क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर-घर की, बड़े अच्छे लगते हैं, पवित्र रिश्ता और नागिन इनमें से कुछ प्रमुख धारावाहिकों में शामिल हैं।

इस अवसर के मौके पर एकता ने ट्वीट किया, बालाजी टेलीफिल्म्स के 25 साल पूरे हुए। यह अगस्त 1994 में शुरू हुआ था।

एकता के ट्वीट पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी धारावाहिक में मिहिर विरानी का किरदार अदा करने वाले अभिनेता रोनित बोस रॉय ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट कर कहा, और मुझे आश्चर्य है कि क्या मैं वह अभिनेता हूं जिसने बालाजी टेलीफिल्म्स के लिए अधिकतम प्रोग्रामिंग के घंटे शूट किए हैं।

अपने प्रोडक्शन बैनर के तहत एकता कपूर एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अल्र्टबालाजी की भी मालिक हैं।

--आईएएनएस

Created On :   8 Aug 2019 9:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story