एली अवराम ने अपनाया एंजेलिना जोली का लुक
- एली अवराम ने अपनाया एंजेलिना जोली का लुक
मुंबई, 22 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म मलंग में अभिनेत्री एली अवराम के लुक को लोगों ने खूब सराहा और कहीं न कहीं उनकी यह छवि हॉलीवुड फिल्म टॉम्ब रेडर में अभिनेत्री एंजेलिना जोली के निभाए गए किरदार लारा क्रॉफ्ट से मेल खाती नजर आई।
ब्लैक वेस्ट, पैंट और शूज में एली के लुक ने दर्शकों को फिल्म टॉम्ब रेडर की याद दिला दी।
बॉलीवुड में काम की बात करें, तो एली फिलहाल मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म मलंग की सफलता का जश्न मना रही हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 50 करोड़ से अधिक की कमाई की है।
मलंग 7 फरवरी को रिलीज हुई जिसमें आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म को लव रंजन, अंकुर गर्ग, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और जय सेवकरमानी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
Created On :   22 Feb 2020 10:30 AM IST