एमिली रतज्कोवस्की का नया ब्लॉन्ड लुक

Emily Ratajkowskis new blonde look
एमिली रतज्कोवस्की का नया ब्लॉन्ड लुक
एमिली रतज्कोवस्की का नया ब्लॉन्ड लुक

लॉस एंजेलिस, 25 जून (आईएएनएस)। मॉडल-अभिनेत्री एमिली रतज्कोवस्की ने अपने नए ब्लॉन्ड हेयर लुक के बारे में साझा किया है।

ऐले डॉट कॉम के साथ एक साक्षात्कार में, एमिली ने अपने नए रूप के बारे में बताया और यह भी साझा किया कि इसमें कितना समय लगा।

उन्होंने कहा, मैं सुबह 9:00 बजे के आसपास कुर्सी पर बैठी और करीब 4:30 बजे उठी। हम इसे सही भी कर रहे थे। हमने इसे दो स्टेप में किया। कलरिस्ट ने मास्क लगाया और फिर रूट्स फिक्स कीं। मैं यह भी चाहती थी कि कलर ऐशी (राख जैसा) से अधिक पीला जैसा हो। मुझे पता है कि बहुत से लोग अभी ऐशी कलर से प्यार करते हैं, लेकिन मैं सिर्फ अपने कलर के लिए सोचती हूं।

एमिली ने यह भी साझा किया कि अपने इस बदलाव के लिए उन्होंने पाम एंडरसन और शेरोन टेट की तस्वीरों को भी देखा था।

उन्होंने कहा, मैंने ढेरों तस्वीरें देखीं। इनमें से कुछ तस्वीरें नब्बे के दशक के मॉडल की थीं। फिर मैंने पाम एंडरसन को देखा और मैंने शेरोन टेट को देखा। सच कहूं तो मैं बहुत ज्यादा नर्वस थी लेकिन अब मैं इस बारे में अच्छा महसूस करती हूं।

Created On :   25 Jun 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story