हमेशा से डांस शो का हिस्सा बनना चाहती थीं एरिका

Erica always wanted to be a part of dance show
हमेशा से डांस शो का हिस्सा बनना चाहती थीं एरिका
हमेशा से डांस शो का हिस्सा बनना चाहती थीं एरिका
हाईलाइट
  • एरिका और पार्थ समथान इस डांस रियलिटी शो में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराएंगे
  • कसौटी जिंदगी के की अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस का कहना है कि वह हमेशा से डांस शो का हिस्सा बनना चाहती थीं और नच बलिए 9 में उन्हें उनके सपने को पूरा करने का मौका मिल रहा है
मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। कसौटी जिंदगी के की अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस का कहना है कि वह हमेशा से डांस शो का हिस्सा बनना चाहती थीं और नच बलिए 9 में उन्हें उनके सपने को पूरा करने का मौका मिल रहा है।

एरिका और पार्थ समथान इस डांस रियलिटी शो में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस शो में नच बलिए का खिताब जीतने के लिए और भी कई लोकप्रिय जोड़ियां भाग लेंगी।

शो को लेकर एरिका ने बताया, मैं हमेशा से डांस शो का हिस्सा बनना चाहती थी और नच बलिए के जरिए ऐसा होने जा रहा है। भारतीय टेलीविजन पर यह एक बहुत ही ग्लैमरस और बड़ा डांस रियलिटी शो है और बिना पलक झपकाए मैंने इसका हिस्सा बनने के लिए हां कह दी।

इस बार नच बलिए 9 में पूर्व जोड़ियों के साथ वर्तमान जोड़ियां भी भाग लेंगी। विजेता जोड़ी को 50 लाख रुपये का इनाम मिलेगा।

--आईएएनएस

Created On :   3 Aug 2019 11:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story