मशहूर हस्तियों के लिए भी फैशन इवेंट मेट गाला में शामिल होना हुआ मुश्किल! टिकट हुई बेहद महंगी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मेट गाला दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट में से एक है। साल 1948 में मेट गाला की शुरूआत हुई थी। मेट गाला एक हाई प्रोफाइल इवेंट है, जिसे हर साल मई के पहले हफ्ते में ऑर्गनाइज किया जाता है और इस साल भी इसे 1 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में ऑर्गनाइज किया जाएगा। इस इवेंट में सेलेब्स और फैशन आइकन रेड कार्पेट पर अपने स्टाइलिश अवतार में नजर आते हैं। वहीं इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी इस इवेंट में डेब्यू करने जा रही हैं। लेकिन इस बार ये इवेंट कई कारणों से चर्चा में बना हुआ है। इवेंट की थीम पर भी कुछ लोगों ने नारजगी जाहिर की है तो वहीं इस साल मेट गाटा इवेंट की टिकट की कीमत काफी बढ़ा दी गई है।
हैरान कर देगी टिकट की कीमत
इस साल मेट गाला इवेंट के टिकट की कीमत 35,000 डॉलर से बढ़ाकर 50,000 डॉलर कर दी गई है। जो भारतीय करेंसी में 40 लाख से ज्यादा रुपये हैं। ये इवेंट का सबसे सस्ता टिकट है। वहीं टिकट की कीमत यहां 200,000 डॉलर से लेकर 300,000 डॉलर तक होती है। इंडियन करेंसी में यह अमाउंट 2.29 करोड़ तक का है। वहीं कहा जा रहा है कि अचानक कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने से कई लोगों के लिए यहां तक कि कुछ मशहूर हस्तियों के लिए भी इसमें शामिल होना मुश्किल हो जाएगा।
मेटा गाला की थीम से कुछ लोग नाराज
बता दें कि, इस साल की थीम "कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी" है। हालांकि थीम दिवंगत डिजाइनर को सम्मानित करने के लिए ठीक लगती है ये बहुत स्पेसिफिक भी है। लेकिन कुछ डिजाइनरों के लिए राइट लुक में आना मुश्किल हो सकता है। वहीं कई लोगों ने थीम के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।
इंस्टीट्यूट के लिए फंड किया जाता है कलेक्ट
मेट गाला इवेंट 2023 की टिकट कीमत बढ़ाए जाने की खबर पर ट्वीटर पर मिला-जुला रिस्पॉन्स रहा है। कुछ लोगों ने मजाक किया है कि कीमतों में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए सोशल मीडिया के प्रभावशाली लोग इस साल के इवेंट में शामिल नहीं हो पाएंगे। हालांकि बता दें कि मेट गाला मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में कॉस्टयूम इंस्टीट्यूट के लिए एक फंड कलेक्ट करने वाला इवेंट है। इवेंट से जुटाए गए पैसे म्यूजियम को दिए जाते हैं। चर्चा थी कि 1995 में अन्ना विंटोर के चेयरपर्सन बनने के बाद मेट गाला के टिकट की कीमतों में उछाल आया। इससे पहले ये टिकट्स एक हजार डॉलर के हुआ करते थे।
आलिया भट्ट कर रही मेट गाला में डेब्यू
प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बाद बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी इस साल अपनी अपकमिंग फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं और साथ ही मेट गाला में भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। आलिया 1 मई को होने वाले सबसे बड़े फैशन इवेंट में से एक मेट गाला के रेड कार्पेट पर वॉक करेंगी। इस इवेंट में आलिया नेपाली-अमेरिकी डिजाइनर 'प्रबल गुरुंग' की डिजाइन की गई ड्रेस पहनेंगी।
Created On :   17 April 2023 2:05 PM IST