हर पेशे में कोई न कोई कीमत चुकानी पड़ती है: श्रुति हासन

Every profession has to pay a price: Shruti Haasan
हर पेशे में कोई न कोई कीमत चुकानी पड़ती है: श्रुति हासन
हर पेशे में कोई न कोई कीमत चुकानी पड़ती है: श्रुति हासन

मुंबई, 22 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री श्रुति हासन का कहना है कि हर पेशे में कोई न कोई कीमत चुकानी ही पड़ती है।

श्रुति ने आईएएनएस को बताया, मुझे लगता है कि आप जिस चीज का त्याग करने के लिए तैयार हैं वह आपकी व्यक्तिगत पसंद है, लेकिन हर प्रोफेशन में किसी न किसी चीज का त्याग तो करना पड़ता है।

दिग्गज स्टार कपल कमल हासन और सारिका की बेटी श्रुति हसन कि ज्यादातर लोगों को अपना व्यक्तिगत जीवन कुर्बान करना पड़ता है।

उन्होंने आगे कहा, जिन चीजों के साथ आप समझौता करते हैं, उसमें ज्यादातर वह चीज समय और रिश्ते होते हैं। फिर चाहे आप एक बैंक में काम करते हों या फिल्मों में।

श्रुति ने एक अभिनेत्री के रूप में काम करते हुए 11 साल पूरे कर लिए हैं। वह कहती हैं कि वह हमेशा खुद को बेहतर बनाना चाहती हैं।

अभिनेत्री ने हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म यारा में अभिनय किया है। इस फिल्म में विद्युत जामवाल, केनी बसुमतारी, विजय वर्मा और अमित साध भी हैं।

तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म फ्रेंच फिल्म गैंग स्टोरी का बॉलीवुड रीमेक है।

 

एसडीजे/वीएवी

Created On :   22 Aug 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story