वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में हुई फहमान खान की एंट्री
- बिग बॉस 16: वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में हुई फहमान खान की एंट्री
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बिग बॉस 16 के घर में पहले वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी की एंट्री हो गई है, यह कोई और नहीं बल्कि सुम्बुल तौकीर के इमली के सह-कलाकार और उनके खास दोस्त फहमान खान हैं। आगामी एपिसोड का एक प्रोमो कलर्स चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर जारी किया गया। क्लिप में देखा जा सकता है कि, फहमान शो में एंट्री करते नजर आ रहे हैं। जैसे ही बिग बॉस एक नए प्रतियोगी के प्रवेश की घोषणा करते हैं, सभी बाहर के एरिया में आ जाते हैं, जहां से फरमान खान आते हैं।फरमान को देखकर सुम्बुल भावुक हो जाती है और उनको गले लगा लेती है।
सुंम्बुल जोर से कहती है, मेरा फहमान आया है।सुम्बुल तब उससे कहती हैं कि तू तो शो में नही आने वाला था, लेकिन फहमान जवाब देते है कि उसे लगा कि सुम्बुल को उसकी जरूरत हो सकती है।इसके जवाब में सुम्बुल कहती है, आई लव यू फहमान।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   24 Nov 2022 3:31 PM IST