बॉलीवुड में फिर चली #MeToo कैंपेन की हवा, ये दिग्गज सितारे फंसे

famous personalities who raised their voice against wrong things through #metoo campaign tanushree vikas bahl
बॉलीवुड में फिर चली #MeToo कैंपेन की हवा, ये दिग्गज सितारे फंसे
बॉलीवुड में फिर चली #MeToo कैंपेन की हवा, ये दिग्गज सितारे फंसे
हाईलाइट
  • MeToo कैंपेन से बहुत से ऐसे राज खुले हैं
  • जिसने फिल्म इंडस्ट्री से लेकर आम जिंदगी तक सबको हिला कर रख दिया है।
  • इस MeToo कैंपेन से महिलाएं निडर होकर अपने साथ हुए अत्याचारों को देश के सामने ला रही हैं।
  • बॉलिवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता से लेकर 'तीतली' गाने वाली सिंगर चिन्मयी श्रीपदा सामने आ चुकी हैं।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले साल हॉलीवुड से शुरू हुए MeToo कैंपेन ने भारत में भी फिल्म और टेलीविजन समेत कई सेक्टरों में बड़े-बड़े राज खोले हैं। इस कैंपेन ने महिलाओं को उनके खिलाफ हुए सेक्शुअल हरासमेंट के खिलाफ खुलकर सामने आने का एक प्लेटफॉर्म दिया है। MeToo कैंपेन के सहारे महिलाएं निडर होकर अपने साथ हुए अत्याचारों को दुनिया के सामने रख रही हैं। हाल ही में भारत में फिर इस कैंपेन को हवा मिली है। पिछले कुछ दिनो में कुछ ऐसे राज खुलकर सामने आए हैं, जिसने फिल्म इंडस्ट्री से लेकर आम जिंदगी तक सबको हिला कर रख दिया है। बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता से लेकर "तितली" गाने वाली सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ को लोगों के सामने रखा है। पिछले चार दिनों के अंदर 6 से 7 बड़े मामले सामने आ चुके हैं। नेशनल कमीशन फॉर वुमन (NCW) भी इसे लेकर एक्शन में आ गया है। आयोग सभी पीड़ित महिलाओं से जानकारी इकठ्ठा कर रहा है।

MeToo कैंपेन के तहत लोग अपने साथ हुए किसी भी बुरे अनुभव को #MeToo के साथ शेयर करते हैं। इसमें स्त्री-पुरुष, अमीर-गरीब कोई भी अपने साथ हुए कोई भी ऐसे भयावह एक्सपीरियंस को बता सकता है, जो उसे आज भी सोने नहीं देता। यह शब्द सबसे पहले 2006 में सामने आया था। हालांकि यह 2017 में चर्चा में आया था। इस दौरान बॉलीवुड की एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा और स्वरा भास्कर भी इस कैंपेन में खुलकर सामने आई थीं। हालांकि पिछले कुछ दिनों में यह ज्यादा ही चर्चा में आया है। तनुश्री दत्ता, विनीता नंदा, चिन्मयी श्रीपदा, पूजा भट्ट और सपना पब्बी जैसी कुछ एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए सेक्शुअल हरासमेंट के खिलाफ बयान दिए हैं।

इन दिग्गज कलाकारों ने एक बार फिर MeToo कैंपेन को दी हवा

Created On :   10 Oct 2018 12:10 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story