बॉलीवुड में फिर चली #MeToo कैंपेन की हवा, ये दिग्गज सितारे फंसे
- MeToo कैंपेन से बहुत से ऐसे राज खुले हैं
- जिसने फिल्म इंडस्ट्री से लेकर आम जिंदगी तक सबको हिला कर रख दिया है।
- इस MeToo कैंपेन से महिलाएं निडर होकर अपने साथ हुए अत्याचारों को देश के सामने ला रही हैं।
- बॉलिवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता से लेकर 'तीतली' गाने वाली सिंगर चिन्मयी श्रीपदा सामने आ चुकी हैं।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले साल हॉलीवुड से शुरू हुए MeToo कैंपेन ने भारत में भी फिल्म और टेलीविजन समेत कई सेक्टरों में बड़े-बड़े राज खोले हैं। इस कैंपेन ने महिलाओं को उनके खिलाफ हुए सेक्शुअल हरासमेंट के खिलाफ खुलकर सामने आने का एक प्लेटफॉर्म दिया है। MeToo कैंपेन के सहारे महिलाएं निडर होकर अपने साथ हुए अत्याचारों को दुनिया के सामने रख रही हैं। हाल ही में भारत में फिर इस कैंपेन को हवा मिली है। पिछले कुछ दिनो में कुछ ऐसे राज खुलकर सामने आए हैं, जिसने फिल्म इंडस्ट्री से लेकर आम जिंदगी तक सबको हिला कर रख दिया है। बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता से लेकर "तितली" गाने वाली सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ को लोगों के सामने रखा है। पिछले चार दिनों के अंदर 6 से 7 बड़े मामले सामने आ चुके हैं। नेशनल कमीशन फॉर वुमन (NCW) भी इसे लेकर एक्शन में आ गया है। आयोग सभी पीड़ित महिलाओं से जानकारी इकठ्ठा कर रहा है।
MeToo कैंपेन के तहत लोग अपने साथ हुए किसी भी बुरे अनुभव को #MeToo के साथ शेयर करते हैं। इसमें स्त्री-पुरुष, अमीर-गरीब कोई भी अपने साथ हुए कोई भी ऐसे भयावह एक्सपीरियंस को बता सकता है, जो उसे आज भी सोने नहीं देता। यह शब्द सबसे पहले 2006 में सामने आया था। हालांकि यह 2017 में चर्चा में आया था। इस दौरान बॉलीवुड की एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा और स्वरा भास्कर भी इस कैंपेन में खुलकर सामने आई थीं। हालांकि पिछले कुछ दिनों में यह ज्यादा ही चर्चा में आया है। तनुश्री दत्ता, विनीता नंदा, चिन्मयी श्रीपदा, पूजा भट्ट और सपना पब्बी जैसी कुछ एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए सेक्शुअल हरासमेंट के खिलाफ बयान दिए हैं।
इन दिग्गज कलाकारों ने एक बार फिर MeToo कैंपेन को दी हवा
#Metoo के तहत एक महिला ने कुछ स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं, जिसमें महिला और मशहूर लेखक चेतन भगत के बीच बातचीत का जिक्र है। इस बातचीत में चेतन भगत महिला के लिए कई बार woo लिखा है, बता दें कि woo का मतबल शादी के इरादे से प्यार जताना होता है। सोशल मीडिया पर चैट वायरल होने के बाद चेतन भगत ने महिला और अपनी पत्नी से माफी मांगी है।
एक फोटो जर्नलिस्ट ने हिम्मत दिखाते हुए एक के बाद एक 15 ट्वीट किये और बताया कि किसी स्टोरी के सिलसिले में वो अपनी एक साथी के साथ कैलाश खेर के घर गईं थी। उन्हें उस स्टोरी के लिए कैलाश की तस्वीरें खींचने के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया, 'जब हम कैलाश के घर गए तो कैलाश हम दोनों के बीच में आकर बैठ गए। उन्होंने मेरी थाई पर हाथ रखा। जर्नलिस्ट ने बताया कि उन्होंने अपनी साथी को यह सुझाव भी दिया कि वह इंटरव्यू में इस घटना को भी शामिल करें लेकिन उनका कहना था कि अखबार इस ऐंगल से खबर नहीं छापेगा।
बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने डायरेक्टर विकास बहल पर उनके साथ अश्लील व्यवहार करने का आरोप लगाया था। कंगना ने कहा कि विकास 'क्वीन' की शुटिंग के दौरान उनके साथ सेक्स की बातें करते थे। कंगना ने कहा, 2014 में जब हम 'क्वीन' की शूटिंग कर रहे थे, विकास उस वक्त शादीशुदा थे। वह अपनी वाइफ के साथ सेक्स की बातें मुझसे शेयर करते थे। मैं उन्हें जज नहीं कर रही पर ऐसी बातों से आप पता लगा सकते हैं कि कब यह सभी चीजें आपके लिए एक लत बन जाती है। वह डेली पार्टी किया करते थे और शूटिंग पर नई-नई लड़की के साथ आते थे।
एक महिला ने विकास बहल पर आरोप लगाया था। इस महिला के अनुसार मामला तीन साल पहले का है। महिला ने बताया, '2015 में बॉम्बे वेलवेट की रिलीज से पहले फिल्म की पूरी टीम ने एक पार्टी रखी थी। पार्टी के बाद विकास बहल ने मुझे कमरे तक छोड़ने की बात कही। मैंने यह मान लिया क्योंकि वह मेरे बॉस के पार्टनर थे। वह एक सीनियर थे और इस नाते मुझे उनसे कोई डर नहीं था। मेरे घर पर पहुंच कर उन्होंने मुझे गले से लगाया। इसके बाद मैं बाथरूम चली गई। जब मैं बाथरूम से वापस आई तो मैंने देखा कि विकास मेरे बिस्तर पर लेटे हुए हैं। मैं यह देखकर चौंक गई और मैंने उनसे जाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं उठे। इसके बाद मैं अपने और विकास के बीच एक तकिया लगाकर कुछ दूरी पर सो गई। कुछ देर बाद विकास ने अपना हाथ मेरे कपड़े के अंदर डाल दिया। मैंने उन्हें रोकने की भी कोशिश की पर वह जबरदस्ती करने लगे। इसके बाद उन्होंने अपनी पैंट उतार दी और मेरे पीछे मास्टरबेट करने लगे। इसके बाद वह कमरे से चले गए। यह मेरे लिए बहुत चौंका देने वाला था। मैं मेंटली डिस्टर्ब हो गई थी। इतना ही नहीं उन्होंने इसके बाद ऑफिस में भी बदतमीजी की।'
सपना ने अपने साथ हुए घटना को शेयर करते हुए लिखा, मुझे एक गाने के लिए बिकिनी पहननी थी। जब गाने की शूटिंग के ट्रायल चल रहे थे उस वक्त मैंने अपनी स्टाइलिस्ट से कहा था कि इस अंडरवायर्ड ब्रा से वायर हटा दे क्योंकि इसे पहनकर सात घंटे तक शूटिंग करना उनके लिए बेहद मुश्किल होगा, लेकिन मुझे बिना ऑल्ट्रेशन किए उसी बिकिनी में शूटिंग करने के लिए मजबूर कर दिया गया। जब मैनें इसके बारे में प्रोड्यूसर्स को बताया तो उन्होंने बात टालते हुए हंस दिया।
चर्चित टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने भी अपने साथ हुए यौन शोषण से जुड़ी कुछ बातें शेयर की थी। मुनमुन दत्ता ने लिखा कि मेरे ट्यूशन टीचर ने तो मेरे इनरवियर में हाथ तक डाल दिया था। मुझे एक और टीचर पढ़ाता था, जिसे मैं राखी बांधती थी वो क्लास में लड़कियों से अश्लील हरकत करता था। मुनमुन ने लिखा, 'मेरे पड़ोस में रहने वाले एक अंकल मौका पाकर मुझे जकड़ लिया करते थे इतना ही नहीं धमकाते भी थे कि यह बात मैं किसी को ना बताऊं।' आज कुछ ऐसा लिख रही हूं जिसे बचपन में जीते समय मेरी आंखों में आंसू आ गए थे। ये ऐसी घटनाएं होती हैं जो आपको अंदर से झकझोर कर रख देती है, इन घटनाओं के बाद अक्सर कई लड़कियों को पुरुषों से नफरत हो जाती है।
विंता ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए आलोकनाथ पर रेप का आरोप लगाया। उन्होंने बताया, एक पार्टी में मेरे ड्रिंक्स में कुछ मिला दिया गया था। मुझे महसूस होने लगा था कि यहां ज्यादा देर तक रहना सही नहीं है। मैंने वहां से अकेले पैदल ही निकल गई। जब मैं कुछ आगे बढ़ी, तो बीच रास्ते उस शख्स ने मुझे घर तक छोड़ने का भरोसा दिया और मैं बैठ गई। इसके बाद क्या हुआ मुझे नहीं पता, बस इतना याद है कि मेरे मुंह में शराब उड़ेली जा रही थी। जब मैं अगले दोपहर उठी तो बहुत दर्द हो रहा था। मेरे साथ बुरी तरह रेप किया गया था। मैंने अपने कुछ करीबी दोस्तों को भी यह बात बताई लेकिन उन्होंने इस भूल कर आगे बढ़ने की सलाह दी। उस घटना के बाद मैं आर्थिक और मानसिक रूप से टूट गई थी।'
प्लेबैक सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने भी अपने साथ हुई सेक्शुअल हरासमेंट की घटना के बारे में खुलासा किया है। चिन्मयी ने कहा कि जब वो 8-9 साल की थीं उस वक्त एक अंकल ने उनके साथ अश्लील हरकत की थी। उन्होंने लिखा, 'मैं सो रही थी तभी मुझे महसूस हुआ कि एक शख्स मेरे बिस्तर में है और मेरे प्राइवेट पार्ट को छू रहा है। उस वक्त मैं स्टूडियो में थी जहां मेरी मां एक रिकॉर्डिंग के लिए गई थीं।
एक्ट्रेस ने कहा था कि साल 2008 में जब वो एक फिल्म 'हॉर्न ओके' प्लीज के लिए एक डांस नंबर शूट कर रही थी। तब उस दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ बदसलूकी की। तनुश्री ने बताया ,'उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे अपनी ओर खींचा। साथ ही कोरियोग्राफर को कहा कि वो पीछे ही रहे और वो मुझे सिखाने लगा कि डांस कैसे करते हैं। यहां तक कि वो मेरे साथ फिल्म में एक इंटिमेट सीन भी फिल्माना चाहता था। जबकि मेरे कॉन्ट्रेक्ट में ये साफ तौर पर लिखा था कि मेरा ये डांस सीक्वेंस सोलो यानी अकेले ही होगा।' इतना ही नहीं तनुश्री ने फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री पर भी आरोप लगाया। तनुश्री का कहना है कि साल 2005 में फिल्म 'चॉकलेट' के सेट पर विवेक ने उन्हें स्ट्रिप (कपड़े उतार कर) कर डांस करने को कहा था। इस मामले में एक्टर इरफान खान और सुनील शेट्टी ने तनुश्री दत्ता का साथ दिया था।
Created On :   10 Oct 2018 12:10 AM IST