प्रशंसक मुझसे हमेशा इकतारा को गाने का अनुरोध करते हैं : कविता सेठ

Fans always request me to sing ikatara: Kavita Seth
प्रशंसक मुझसे हमेशा इकतारा को गाने का अनुरोध करते हैं : कविता सेठ
प्रशंसक मुझसे हमेशा इकतारा को गाने का अनुरोध करते हैं : कविता सेठ
हाईलाइट
  • प्रशंसक मुझसे हमेशा इकतारा को गाने का अनुरोध करते हैं : कविता सेठ

मुंबई, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। गायिका कविता सेठ का कहना है कि वह ऐसे गानों के बिना खुद को अधूरा पाती हैं, जो दिलों को छू ले।

कविता साल 2009 में आई फिल्म वेक अप सिड से गीत इकतारा के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने आईएएनएस को बताया, इकतारा मेरे लिए एक खास गाना है। जब कभी मैं परफॉर्म करती हूं, मेरे प्रशंसक मुझे हमेशा इस गीत को गाने के लिए कहते हैं। इकतारा के बिना मैं अधूरी हूं। इस गाने के बाद मुझे खूब सारा प्यार मिला और शोहरत भी मिली।

कविता ने आगे बताया, मुझे याद है कि यह फिल्म की रिलीज का पहला दिन था। मैं इसे देखने थिएटर गई और वहां जाकर दर्शकों की प्रतिक्रिया से मैं काफी अभिभूत हुई। लोग इस गीत को गा रहे थे, गुनगुना रहे थे। यह सबकुछ देखकर मैं भावुक हो गई और मेरी आंखों से आंसू गिरने लगे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इकतारा को इतना पसंद किया जाएगा।

एएसएन/आरएचए

Created On :   10 Sept 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story