तेरे लिए गाने से प्रेरित फिरोज समनानी का गाना तेरे लिए हूं मैं रिलीज

Feroz Samananis song Tere Liye Hoon Main released by Tere Liye
तेरे लिए गाने से प्रेरित फिरोज समनानी का गाना तेरे लिए हूं मैं रिलीज
तेरे लिए गाने से प्रेरित फिरोज समनानी का गाना तेरे लिए हूं मैं रिलीज
हाईलाइट
  • तेरे लिए गाने से प्रेरित फिरोज समनानी का गाना तेरे लिए हूं मैं रिलीज

पटना/मुंबई, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। यश चोपड़ा की फिल्म वीरजारा के सुपर हिट गीत तेरे लिए से प्रेरित होकर गायक फिरोज समनानी ने तेरे लिए हूं मैं गीत गाया है, जो वाइल्ड बुल प्रोडक्शन के बैनर से रिलीज कर दिया गया।

इस गीत को कंपोज संगीतकार असलम सूरती ने किया है।

गायक समनानी ने बताया, अमेरिका की शानदार लोकेशन्स पर फिल्माए गए यह गीत तेरे लिए हूं मैं संगीतप्रेिमयों के लिए एक शानदार तोहफा साबित होगा। इसे हाई क्वालिटी में शूट किया गया है।

फिरोज समनानी ने इस गाने में अभिनय भी किया है। यह म्यूजिक वीडियो वाइल्ड बुल प्रोडक्शन कम्पनी के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया है।

समनानी ने कहा कि बॉलीवुड फिल्मों और हिंदी गीतों का जुनून रखने वाले श्रोताओं और दर्शकों के लिए यह रोमांटिक गीत किसी स्पेशल उपहार से कम नहीं है।

उल्लेखनीय है कि वाइल्ड बुल प्रोडक्शन का पहला गाना सुना तू काफी लोकप्रिय हो हुआ था। इस लव सांग का जब टीजर रिलीज किया गया था तभी से इस गाने को रिलीज करने की बातें हो रही थी, जो अब रिलीज हो गया है। इस गाने को असलम सूरती ने संगीतबद्ध किया है।

एमएनपी/जेएनएस

Created On :   10 Sept 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story