Black Panther के आगे पस्त हुए बॉलीवुड के अय्यार और पैडमैन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस साल पदमावत, पैडमैन,अय्यारी जैसी बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं। जैसा कि उम्मीद की जा रही थी कि बॉलीवुड की फिल्में कमाल करेंगी वैसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। जी हां पॉलीवुड सुपरहीरो वाली फिल्म ब्लैक पैंथर ने इन तीनों ही फिल्मों के छक्के छुड़ा दिए। अमेरिकी सुपरहीरो वाली फिल्म ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। दो दिनों में बॉक्स ऑफ़िस पर हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर के सामने कोई भी भारतीय फिल्म टिक नहीं पाई है।
यान कूगलर के निर्देशन में बनी 200 मिलियन डॉलर के बजट वाली ब्लैक पैंथर ने इस शुक्रवार को भारत में दस्तक दी। हिंदी और इंग्लिश ऑल इंडिया रिलीज़ हुई इस फिल्म ने दूसरे दिन छह करोड़ 65 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। पांच करोड़ 60 लाख रुपए से ओपनिंग लेने वाली ब्लैक पैंथर ने दो दिन में 12 करोड़ 25 लाख रुपए का नेट इंडिया कलेक्शन कर लिया है। वहीं 15 करोड़ 71 लाख रुपए का ग्रॉस कलेक्शन भी है। चैडविक बोसमैन, लुपिता न्योंग और माइकल जॉर्डन स्टारर ब्लैक पैंथर का भारत में लोगों को पसंद आने के पीछे कॉमिक्स के कैरेक्टर और फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स हैं।
#BlackPanther witnessed decent growth on Day 2... Thu previews + Fri 5.60 cr, Sat 6.65 cr. Total: ₹ 12.25 cr Nett BOC… Gross BOC: ₹ 15.71 cr. India biz... Note: Hindi + English.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2018
#Aiyaary witnessed an upward trend on Sat, but the 2-day total is underwhelming... Biz is better in metros... Fri 3.36 cr, Sat 4.04 cr. Total: ₹ 7.40 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2018
#PadMan is steady at lower levels... [Week 2] Fri 2.10 cr, Sat 3.15 cr. Total: ₹ 68.12 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2018
ब्लैक पैंथर, इस साल की सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर रही है। अब तक आई Insidious: The Last Key ने भारत में छह करोड़ 32 लाख और The Post ने तीन करोड़ 24 लाख का लाइफ टाइम कलेक्शन किया। पिछले साल जनवरी-फरवरी के दौरान तीन हॉलीवुड फिल्में रिलीज़ हुई थीं, जिसमें पैसेंजर, द रिंग्स और दीपिका पादुकोण की पहली इंग्लिश फिल्म ट्रीपल एक्स भी थी, लेकिन किसी को ऐसी शुरुआत नहीं मिली। ब्लैक पैंथर में चैडविक बोसमैन में सेन्ट्रल कैरेक्टर निभाया है।
फिल्म की कहानी वकांडा नाम काल्पनिक देश की है। जब वहां के राजा की मौत हो जाती है तो उनका बेटा तचाला शत्रुओं से लड़ कर अपनी ताकत पाने की कोशिश करता है। इस दौरान जब संघर्ष में दुनिया पर खतरा मंडराता है तो तचाला यानि ब्लैक पैंथर अपनी टीम के साथ एक मिशन शुरू करता है।
Created On :   19 Feb 2018 1:42 PM IST