फिल्म निकायों के मुद्दों को सुलझा लिया गया, शूटिंग जल्द शुरू होगी

Film body issues resolved, shooting to begin soon
फिल्म निकायों के मुद्दों को सुलझा लिया गया, शूटिंग जल्द शुरू होगी
फिल्म निकायों के मुद्दों को सुलझा लिया गया, शूटिंग जल्द शुरू होगी

मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)। लॉकडाउन के बाद शूटिंग के फिर से शुरू होने से संबंधित मुद्दों को फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई), सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सीआईएनटीएए) और इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफटीपीसी) ने सुलझा लिया है।

शूटिंग शुरू करने का आखिरी दिन मंगलवार तय किया गया था, लेकिन हालिया रपटों के मुताबिक, एफडब्ल्यूआईसीई और सीआईएनटीएए ने शूटिंग रद्द करने का आह्वान किया था क्योंकि आईएफटीपीसी ने आठ घंटे की शिफ्ट में काम करने और श्रमिकों को 50 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करने की उनकी मांगों को पूरा नहीं किया था।

हालांकि आईएफटीपीसी, एफडब्ल्यूआईसीई, सीआईएनटीएए के बीच बुधवार को हुई एक वर्चुअल बैठक के दौरान मुद्दों पर चर्चा की गई।

आईएफटीपीसी ने कास्ट और क्रू टीम को कोविड-19 की वजह से मौत होने पर 25 लाख का बीमा कवर और संक्रमण होने पर अस्पताल में भर्ती होने पर 2 लाख का बीमा कवरेज के दो सेट्स प्रदान करने पर सहमति जताई है।

इसके साथ ही बीमा के अलावा आईएफटीपीसी ने यह भी आश्वासन दिया है कि कास्ट और क्रू की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार हर सावधानी का अत्यंत ध्यान रखा जाएगा।

वहीं कास्ट और क्रू टीम के लिए क्रेडिट की अवधि को शुरूआती तीन महिनों के लिए 90 दिन से घटाकर 30 दिन करने का निर्णय भी लिया गया है।

आईएफटीपीसी, सीआईएनटीएए, एफडब्ल्यूआईसीई और प्रसारकों ने शूटिंग जल्द शुरू होने की घोषणा की है।

Created On :   25 Jun 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story