संजय बारु की किताब पर फिल्म, अनुपम खेर बनेंगे मनमोहन सिंह
टीम डिजिटल.नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर अब एक फिल्म बनने जा रही है, जिसमेंं एक्टर अनुपम खेर मनमोहन सिंह के रोल में नजर आएंगे. फिल्म का पहला लुक बुधवार को दर्शकों के सामने आएगा. इस फिल्म की कहनी संजय बारू की बुक 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' पर आधारित होगी.
बारु मनमोहन सिंह के साल 2004 से 2008 तक मीडिया सलाहकार रहे है. ये फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा होगी. राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक हंसल मेहता ने फिल्म का स्क्रीन-प्ले लिखा है. इसे निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे डायरेक्ट करेंगे. इसकी शूटिंग आगामी साल 2018 मे शुरु हो सकती है. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' जैसी फिल्मों को को-प्रोड्यूज कर चुके सुनीज बोहरा इस फिल्म को बनाने वाले है.
बता दें कि बारू की किताब 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले मार्केट में लांच की गई थी. इसमें उनके कार्यकाल के बारे में बताया गया था. फिल्म दिसंबर में 2019 में रिलीज हो सकती है.
Created On :   6 Jun 2017 11:09 AM IST