फ्रेडी दारुवाला के पिता कोरोना पॉजिटिव, बंगला सील

Freddy Daruwalas father Corona positive, Bangla seal
फ्रेडी दारुवाला के पिता कोरोना पॉजिटिव, बंगला सील
फ्रेडी दारुवाला के पिता कोरोना पॉजिटिव, बंगला सील

मुंबई, 12 मई (आईएएनएस)। फ्रेडी दारूवाला के बंगले को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) सील कर दिया गया है, क्योंकि अभिनेता के पिता को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है।

2014 में आई अक्षय कुमार अभिनीत हॉलीडे : अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी में कट्टर खलनायक की भूमिका निभा चुके अभिनेता ने पुष्टि की कि उनके पिता को शुरू में बुखार और शरीर में दर्द जैसे मौसमी लक्षण थे।

फ्रेडी के पिता 67 वर्ष के हैं, और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।

हिंदुस्तानटाइम्सडॉटकाम से उन्होंने कहा, मेरे पिताजी में बुखार और शरीर में दर्द जैसे मौसमी लक्षण दिखाई दे रहे थे। इसलिए हमने इसे हल्के में लिया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए हमने जब तीन-चार दिन बाद जांच कराया तो, वह कोरोनावायरस पॉजिटिव निकले। डॉक्टर्स ने उन्हें घर में ही आइसोलेट रहने का सलाह दिया है।

अभिनेता ने वेबसाइट को बताया कि होम आइसोलेशन में कोई समस्या नहीं है, क्योंकि बंगले में कई कमरे हैं। हालांकि, वह अपने 15 महीने के बेटे इवान के बारे में चिंतित है।

Created On :   12 May 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story