प्रिया टंडन के साथ फिर से जुड़ना मजेदार : कुणाल सिंह
- प्रिया टंडन के साथ फिर से जुड़ना मजेदार : कुणाल सिंह
मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता कुणाल सिंह साथ निभाना साथिया की अपनी पूर्व को-स्टार प्रिया टंडन के साथ नागिन 4 में एक बार फिर से काम करने जा रहे हैं।
कुणाल ने कहा, प्रिया और मैं दोस्त हैं। हमने पहले साथ निभाना साथिया में काम किया है। उनके साथ जुड़ना मजे की बात है। जब मेरे किरदार की बात होती है, तो इसमें बेहद घुमाव और मोड़ हैं। मैं शो (नागिन 4) में अच्छा और खतरनाक दोनों प्रकार का इंसान हूं।
वह शो में मानस का किरदार निभाते नजर आते हैं, जो सांप परिवार को पहला निशाना बनता है।
अभिनेता ने कहा, मैंने लंबे समय तक किसी प्रकार का शो नहीं किया, क्योंकि जिस तरह का किरदार मैं चाह रहा था, मुझे वह नहीं मिल रहा था। इसलिए मैंने उन्हें साइन नहीं किया और इस दौरान अपने शरीर व अन्य कौशल पर काम किया। इस बीच मैंने कुछ गाने किए।
Created On :   6 Jan 2020 8:30 AM IST