गौहर खान ने इस्माइल दरबार के बेटे के साथ शादी की अफवाहों का किया खंडन

Gauhar Khan refutes rumors of marriage to son of Ismail Darbar
गौहर खान ने इस्माइल दरबार के बेटे के साथ शादी की अफवाहों का किया खंडन
गौहर खान ने इस्माइल दरबार के बेटे के साथ शादी की अफवाहों का किया खंडन
हाईलाइट
  • गौहर खान ने इस्माइल दरबार के बेटे के साथ शादी की अफवाहों का किया खंडन

मुंबई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री गौहर खान ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि वह नवंबर में अपने कथित प्रेमी जैद दरबार से शादी कर सकती हैं।

जैद, बॉलीवुड संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं और एक कोरियोग्राफर हैं। गौहर द्वारा इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो की श्रृंखला पोस्ट किए जाने के बाद से ही इन अफवाहों का दौर चल पड़ा है। इन पोस्ट को देखकर ऐसा लगता है कि ये दोनों करीबी रिलेशनशिप में हैं।

हालांकि, गौहर ने आईएएनएस से बात करते हुए इस तरह की सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, ये सिर्फ अफवाहें हैं। अगर कुछ होगा तो मैं खुद आपको इस बारे में बता दूंगी।

जिन वीडियो के कारण ये अफवाहें सामने आईं हैं, उसमें उन दोनों को नेहा कक्कड़ और परमिश वर्मा के गाने डायमंड दा छल्ला पर डांस करते देखा जा सकता है। क्लिप के आखिर में जैद अपने घुटनों पर आते हैं फिर गौहर की उंगली में अंगूठी जाती हुई नजर आती है। इससे प्रशंसकों को लगता है कि यह असल प्रपोजल है।

गौहर ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया था, ये है गाने का असर है या मन की बात .. ??? जल्दी बताओ...

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   22 Oct 2020 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story