अपने आगामी प्रोजेक्ट पर काम करती दिखी गौरी खान
- अपने आगामी प्रोजेक्ट पर काम करती दिखी गौरी खान
मुंबई, 14 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए क्वारंटाइन समय का बखूबी उपयोग कर रही हैं।
गौरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो क्लीप साझा किया, जिसमें वह पेंटिंग करते दिखाई दे रही हैं। वीडियो में गौरी खान के द्वारा बनाई गई अलग-अलग पेंटिंग देखी जा सकती हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, क्वारंटीन का अपना समय में अपने अगले प्रोजेक्ट में लगा रही हूं। क्रिएटिविटी इसमें काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। कुछ एब्स्ट्रेक्ट डिजाइन, कैनवॉस पर आर्कलिक।
मई में, गौरी ने अपने छोटे बेटे अबराम के जन्मदिन समारोह की एक झलक साझा की। इंस्टाग्राम पर गौरी ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें शाहरुख ने अबराम को हारर कहानियां सुनाई हैं।
उन्होंने कैप्शन में कहा, हॉरर स्टोरीज सुनते हुए अबराम अपने फेवरेट इंसान के साथ, जन्मदिन का जश्न मनाते हुए।
Created On :   14 July 2020 4:30 PM IST