जेनेलिया को जल्द ही है रितेश संग काम करने की उम्मीद
- जेनेलिया को जल्द ही है रितेश संग काम करने की उम्मीद
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा अपने पति व अभिनेता रितेश देशमुख संग काम करने की इच्छा रखती हैं और उनका कहना है कि कोई दिलचस्प कहानी मिले, तो इसे हकीकत में बदला जा सकता है।
जेनेलिया और रितेश अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म तुझे मेरी कसम (2003) के सेट पर मिले थे। इसके बाद इन दोनों की जोड़ी मस्ती (2004) और तेरे नाल लव हो गया (2012) जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी।
किस तरह की स्क्रिप्ट में ये दोनों आगे आने वाले समय में साथ आ सकते हैं? इस पर जेनेलिया ने आईएएनएस को बताया, काफी लंबा वक्त बीत गया है। मैं उम्मीद करती हूं कि हमें साथ में काम करने का कोई मौका मिले, बल्कि मैं तो फिलहाल एक दिलचस्प स्क्रिप्ट भी पढ़ रही हूं।
इस पर रितेश ने कहा, इसे हां कर दो।
जेनेलिया और रितेश ने साल 2012 में शादी की थी। इनके दो बेटे हैं, राहिल और रियान।
एएसएन/जेएनएस
Created On :   11 Oct 2020 4:31 PM IST