रोजी हंटिंगटन-व्हिटली के लिए जिम जाना मेडिटेशन जैसा
By - Bhaskar Hindi |26 Jan 2020 7:30 AM IST
रोजी हंटिंगटन-व्हिटली के लिए जिम जाना मेडिटेशन जैसा
हाईलाइट
- रोजी हंटिंगटन-व्हिटली के लिए जिम जाना मेडिटेशन जैसा
लंदन, 26 जनवरी (आईएएनएस)। मॉडल रोजी हंटिंगटन-व्हिटली का कहना है कि उनके लिए जिम जाना मेडिटेशन करने जैसा है।
मॉडल ने कहा, मैं अपने अधिकांश व्यस्क जीवन के लिए व्यायाम कर रही हूं। मेरी मां 90 की दशक की एरोबिक्स शिक्षिका थी और मेरा बचपन ज्यादातर बाहर बीता है। जब मैंने शहर का रुख किया, तो मुझे अहसास हुआ कि मैं सक्रिय नहीं रह रही हूं, इसलिए 18 साल के आसपास मैंने जिम जाना और वर्कआउट करना शुरू किया। मैंने इसे तब से जारी रखा है।
उन्होंने आगे कहा, मुझे महसूस हुआ कि यह मेरा मेडिटेशन का तरीका है। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। वैसे में सप्ताह में तीन बार जिम जाती हूं, और अगर मेरे दिमाग में कोई खास लक्ष्य रहता है या लंबे शूट पर जाना होता है तो सप्ताह में चार या पांच बार जिम जाती हूं।
Created On :   26 Jan 2020 1:00 PM IST
Tags
Next Story