मेरे करियर के लिए अच्छा रहा 2019 : गुल पनाग

Good for my career 2019: Gul Panag
मेरे करियर के लिए अच्छा रहा 2019 : गुल पनाग
मेरे करियर के लिए अच्छा रहा 2019 : गुल पनाग

मुंबई, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री गुल पनाग का कहना है कि उनके लिए साल 2019 बहुत अच्छा रहा, क्योंकि इस साल उनकी दो फिल्में रिलीज हुईं और दो वेब सीरीज में काम करने का उन्हें मौका मिला।

भविष्य की योजना के बारे में पूछे जाने पर पूर्व मिस इंडिया ने आईएएनएस से कहा, मैं चाहती हूं कि मुझे मौके मिलें और लोग मुझे पर्दे पर देखा करें, वे मेरी प्रतिभा पर भरोसा करें। अगर मेरा काम खुद नहीं बोले तो मेरा कुछ बोलना कोई मायने नहीं रखता।

गुल पनाग इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर चल रही वेब सीरीज रंगबाज फिर से में नजर आ रही हैं।

Created On :   31 Dec 2019 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story