ग्रैमी 2020 : निप्सी को जॉन लीजेंड, डीजे खालिद ने दी श्रद्धांजलि

Grammy 2020: John Legend, DJ Khalid pay tribute to Nipsy
ग्रैमी 2020 : निप्सी को जॉन लीजेंड, डीजे खालिद ने दी श्रद्धांजलि
ग्रैमी 2020 : निप्सी को जॉन लीजेंड, डीजे खालिद ने दी श्रद्धांजलि
हाईलाइट
  • ग्रैमी 2020 : निप्सी को जॉन लीजेंड
  • डीजे खालिद ने दी श्रद्धांजलि

लॉस एंजिलिस, 27 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रैमी समारोह में रविवार को यहां दिवंगत एक्टविस्ट रैपर निप्सी हसल को श्रद्धांजलि देने के लिए म्यूजिक कलाकार जॉन लीजेंड, वाईजी और डीजे खालिद ने मीक मिल, रॉडी रिंच और किर्क फ्रैंकलिन के साथ परफॉर्मेस दी।

वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, परफॉर्मेस की शुरुआत एवा डुवरने ने दिवंगत रैपर के दोस्त और म्यूजिशियन मिल और रिच के साथ की।

इसके बाद उनके साथ डीजे खालिद, लीजेंड, वाईजी और फ्रैंकलिन ने हाईयर परफॉर्म किया, जो कि हसल के गाने का वर्जन है, इसी क्रम में मंच पर उनकी एक वीडियो भी प्रदर्शित की जा रही थी।

उन्होंने एक साथ अपने परफॉर्मेस की शुरुआत हसल और बास्केटबॉल खिलाड़ी कोब ब्रायंट की तस्वीर के साथ की।

खालिद ने परफॉर्मेस के खत्म होने पर कहा, निप अमर रहें, कोब अमर रहें।

Created On :   27 Jan 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story