ग्रैमी विजेता शेरोन ने उस्ताद अमजद अली खान, बेटों से मिलाया हाथ

Grammy winner Sharon joins Ustad Amjad Ali Khan, sons
ग्रैमी विजेता शेरोन ने उस्ताद अमजद अली खान, बेटों से मिलाया हाथ
ग्रैमी विजेता शेरोन ने उस्ताद अमजद अली खान, बेटों से मिलाया हाथ

नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)। शास्त्रीय गिटारवादक शेरोन इसबिन, प्रख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान और उनके बेटों अमान अली खान व अयान अली खान संग एक अल्बम के लिए हाथ मिलाया है। जाहिर सी बात है कि इस अल्बम में श्रोताओं को दो वाद्य यंत्रों की शानदार जुगलबंदी सुनने को मिलेगी।

अल्बम का शीर्षक स्ट्रिंग्स फॉर पीस है, जो अगले हफ्ते जोहो लेबल (जेडएम 202004) पर रिलीज होगा।

आयोजकों ने कहा कि यह संगीत का एक मेल होगा, जहां श्रोता पूर्व-पश्चिम के एकीकरण में सरोद और शास्त्रीय गिटार के जादुई सम्मिश्रण का आनंद ले पाएंगे।

अमजद खान इसे लेकर कहते हैं, हर कलाकार में अपने खुद के कलात्मक परंपरा के अनूठे खजाने को साझा करने की प्रवृत्ति होती है और इसके साथ ही उसे रागों व मध्ययुगीन साधनों को नए जमाने में तलाशने की चाहत रहती है। हमारा विचार शास्त्रीय संगीत की दो परंपराओं को साथ लाना है, जिन्हें अकसर मौलिक रूप से अलग माना जाता रहा है।

अल्बम में चार राग हैं, जिनमें तमाम तरह की विविधताएं हैं।

गिटार और सरोद के लिए इन रागों को अमजद अली खान द्वारा ही कम्पोज किया गया है, जिन्हें विश्व स्तर पर लोकप्रियता मिल चुकी है। इनमें मून-बिहाग, लव एवलांच-मिश्र भैरव, रोमांसिंग अर्थ-पीलू और सेक्रेड इवनिंग-यमन शामिल है।

उस्ताद अमजद अली खान और शेरोन एक-दूसरे को पिछले काफी समय से जानते हैं। उन्होंने कई बार साथ आने के विषय पर विचार भी किया है, जिस पर बात अब जाकर बनी है।

यह अल्बम 22 मई को जारी होगा। सीडी व डिजिटल कॉपी की बुकिंग अमेजन सहित अन्य रिटेलर्स में भी अभी से की जा सकती है।

Created On :   14 May 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story