पोती ने मुझे अपना यूट्यूब चैनल खोलने को कहा : आशा भोंसले

Granddaughter asked me to open my YouTube channel: Asha Bhosle
पोती ने मुझे अपना यूट्यूब चैनल खोलने को कहा : आशा भोंसले
पोती ने मुझे अपना यूट्यूब चैनल खोलने को कहा : आशा भोंसले

मुंबई, 14 मई (आईएएनएस)। देश की प्रख्यात गायिका आशा भोंसले का कहना है कि अपना यूट्यूब चैनल खोलने के लिए उनकी पोती ने उन्हें प्रोत्साहित किया।

बुधरात रात नौ बजे आशा भोंसले ने अपना खुद का यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। इस बारे में वह कहती हैं, वर्तमान स्थिति में मैं भी हर इंसान की तरह घर में बंद हूं। घर पर अपने नाती-पोते के साथ बैठकर इंटरनेट की दुनिया में संचार स्थापित करने के उनके तमाम कौशलों को देखते हुए मेरे सामने एक नई दुनिया का खुलासा हुआ।

दिग्गज गायिका आगे कहती हैं, सालों से लोगों ने मुझे अपने विचारों, अनुभवों और भावनाओं को साझा करने की बात कही है, लेकिन मेरे पास इन सबके लिए वक्त ही नहीं रहा। अब चूंकि मैं घर पर हूं, तो मैंने अपने 86 सालों के अनुभवों को सामने लाने का फैसला लिया है और हो सकता है कि उनमें से कुछ लोगों का मनोरंजन भी करें, उन्हें अच्छे वक्त का एहसास दिलाए और उन्हें हंसाए।

अपने इस फैसले के लिए वह मुख्य रूप से अपनी पोती जानई के नाम का उल्लेख करती हैं।

वह कहती हैं, मुझे जानई से खासतौर से लगाव है क्योंकि उसमें एक कलात्मक पहलू है। वह एक गीतकार, गायिका, संगीतकार और क्लासिकल कथक डांसर है। वह मुझे खुद की याद दिलाती है और शायद यही वजह है कि मैं उसे अपने बेहद करीब पाती हूं। हालांकि वह मुझसे काफी छोटी है, लेकिन वह कभी-कभार मुझसे कुछ ऐसी बातें करती है, जिनसे मैं कुछ सीख सकूं और अपना ज्ञान बढ़ा सकूं। मुझे यह पसंद है। मेरे उत्साह को देखते हुए जानई ने मुझे अपनी जिंदगी के अनुभवों को रिकॉर्ड करने के लिए अपना खुद का यूट्यूब चैनल खोलने के लिए प्रोत्साहित किया।

Created On :   14 May 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story