हाले बेरी ने एजिसम को मात देने के लिए की जॉन विक 3

Halle Berry defeated John Wick 3 to beat the agency
हाले बेरी ने एजिसम को मात देने के लिए की जॉन विक 3
हाले बेरी ने एजिसम को मात देने के लिए की जॉन विक 3

लॉस एंजेलिस, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री हाले बेरी ने कहा कि उन्होंने जॉन विक : चैप्टर 3- पैराबेलम में इसलिए काम किया क्योंकि इसके माध्यम से उन्हें एजिसम (आयु के आधार पर पूर्वाग्रह/भेदभाव) को मात देने का मौका मिला।

जॉन विक : चैप्टर 3- पैराबेलम की कहानी जाने बिना फिल्म में काम करने के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, हां, क्योंकि मैं जॉन विक 1 और 2 की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं। मुझे पता था कि इसके लिए मेरी जरूरत है और यह एजिसम को मात देने का एक मौका था।

उन्होंने आगे कहा, लोगों को एक उम्र में ऐसा लगता है कि उन्होंने जो करना था कर लिया और बस अब कुछ ऐसी चीजे हैं, जो नहीं हो सकती हैं। मुझे पता था कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से मैं कुछ ऐसा दिखा सकूंगी, जो अलग होने के साथ ही महत्वपूर्ण भी है।

गौरतलब है कि जॉन विक फ्रेंचाइजी में मुख्य किरदार अभिनेता कियानू रीव्स का है। फिल्म के एक्शन के लिए उनकी काफी प्रशंसा होती है।

फिल्म फ्रेंचाइजी का थर्ड चैप्टर जॉन विक : चैप्टर 3 - पैराबेलम पिछले साल रिलीज हुआ। भारत में यह 12 अप्रैल को स्टार मूवीज पर प्रसारित होगा।

Created On :   10 April 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story