नई जेम्स बॉन्ड फिल्म के लिए संगीत तैयार कर रहे हंज जिमर
By - Bhaskar Hindi |8 Jan 2020 5:30 AM IST
नई जेम्स बॉन्ड फिल्म के लिए संगीत तैयार कर रहे हंज जिमर
हाईलाइट
- नई जेम्स बॉन्ड फिल्म के लिए संगीत तैयार कर रहे हंज जिमर
लॉस एंजेलिस, 8 जनवरी (आईएएनएस)। जर्मन कंपोजर हंज जिमर आगामी जेम्स बॉन्ड फिल्म नो टाइम टू डाई के लिए संगीत तैयार कर रहे हैं।
वेराइटी के कई सूत्रों के अनुसार, कई बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट जैसे ग्लैडिएटर, इन्सेप्शन, द डा विंची कोड में काम करने के लिए पहचाने जाने वाले जिमर ने डेनियल क्रेग अभिनीत 007 फ्रेंचाइज की 25वीं फिल्म नो टाइम टू डाई पर काम करना पहले ही शुरू कर दिया है।
जिमर ने हॉलीवुड संगीतकार डैन रोमर की जगह ली है। फिल्म के कंपोजर के रूप में पहले डैन के नाम की घोषणा की गई थी।
डैन रोमर के फिल्म से अलग होने की वजह रचनात्मक मतभेद बताई जा रही है।
नो टाइम टू डाई अप्रैल में रिलीज होने की उम्मीद है।
Created On :   8 Jan 2020 11:00 AM IST
Tags
Next Story