महामारी के दौरान परिवार के साथ रह कर खुश हूं : नुशरत
मुंबई, 17 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री नुशरत भरुचा का रविवार को जन्मदिन था। वह खुद को खुशकिस्मत मान रही हैं कि कोरोवायरस महामारी के बीच वह अपने परिवार के साथ हैं।
उन्होंने कहा, मैं अपने परिवार के साथ रहने के लिए पूरी तरह से धन्य और आभारी हूं। मेरे गुजरात में और अमेरिका में परिवार है और वे सभी सुरक्षित हैं। इस समय ने मुझे आत्ममंथन के लिए कुछ समय दिया है कि हम अपना जीवन कैसे जी रहे थे। हमारे पास जीने के जो भी तरीके और साधन थे और कैसे हमें विश्वास था कि ये हमेशा हमारे पास रहेंगे।
नुशरत ने कहा, किसी ने भी इस तरह की स्थिति की न कल्पना की थी न कोई इसके लिए तैयार था। लेकिन अब मुझे लगता है कि यह एक नया सामान्य है। इस समय मेरे पास जो कुछ भी है, जो भी चीजें हैं उनके लिए मैं बहुत खुश और आभारी महसूस करती हूं।
अपनी हाउस बर्थडे पार्टी की एक झलक साझा करते हुए, नुशरत ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह अपनी मां के साथ माधुरी दीक्षित नेने के गीत दम दमा दम पर थिरकती हुई दिखाई दे रही हैं।
काम को लेकर बात करें तो नुशरत अब राजकुमार राव के साथ छलांग में नजर आएंगी।
Created On :   17 May 2020 5:31 PM IST