रोमांटिक म्यूजिक वीडियो के लिए साथ आए हरीश और हिमांशी

Harish and Himanshi came together for the romantic music video
रोमांटिक म्यूजिक वीडियो के लिए साथ आए हरीश और हिमांशी
रोमांटिक म्यूजिक वीडियो के लिए साथ आए हरीश और हिमांशी
हाईलाइट
  • रोमांटिक म्यूजिक वीडियो के लिए साथ आए हरीश और हिमांशी

मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाबी गायक और अभिनेता हरीश वर्मा दिल मेरेया नामक एक रोमांटिक गीत का अनावरण किया है। उनका कहना है कि यह वाकई में उनके दिल के काफी करीब है।

दिल मेरेया के वीडियो में प्यार में मायूस रोमांटिक हरीश दिखाई देते हैं, जिसे एक खूबसूरत लड़की (मॉडल हिमांशी पराशर द्वारा निभाया गया हिस्सा) से प्यार है, लेकिन वह उसे जाहिर नहीं कर पाता है।

हरीश कहते हैं, यह गाना वाकई में मेरे दिल के बेहद करीब है। रास और आकाश जांदू ने इसे लिखने और कम्पोज करने का बेहतरीन काम किया है। हिमांशी एक बहुत ही अच्छी व मजेदार सह-कलाकार हैं और साथ में काम करते हुए हमने काफी अच्छा वक्त बिताया।

दूसरी ओर हिमांशी को उनके गाने का अंदाज काफी पसंद आया है।

वह कहती हैं, हरीश वर्मा ने इस गाने को काफी खूबसूरती से गाया है और गाने का निर्देशन भी काफी अच्छे से किया गया है। म्यूजिक वीडियो ने गाने को एक अगले ही स्तर पर ले गया है।

Created On :   21 July 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story