हर्षदीप कौर का नया गाना देश की मांओं को समर्पित
- हर्षदीप कौर का नया गाना देश की मांओं को समर्पित
नई दिल्ली, 2 सितंबर (आईएएनएस)। गायिका हर्षदीप कौर ने छोटे पर्दे पर अपनी वापसी की है और इस बार उनका गाना देश की मांओं को समर्पित है।
नए शो इंडियावाली मां के टाइटल ट्रैक के साथ लौटने वालीं हर्षदीप ने आईएएनएस को बताया, मुझे गाने से जुड़ी भावना और इसकी धुन काफी पसंद आई। इसके साथ जिस संवेदना को व्यक्त करने का प्रयास किया जा रहा है, मैं उसके साथ काफी सहजता से जुड़ पाई। यह मांओं के बारे में है, जिनके बिना जिंदगी अधूरी है। उनके लिए समर्पित यह एक गाना उनके प्रति जाहिर सम्मान की भावना है।
इंडियावाली मां शो में एक मां की कहानी है, जो अपने बेटे को लेकर हार नहीं मानती हैं। कार्यक्रम में सुचिता त्रिवेदी, नितेश पांडे और अक्षय म्हात्रे जैसे कलाकार हैं। शो में बताया जाता है कि आप चाहें कितने ही बड़े क्यों न हो जाएं, लेकिन मां की जरूरत आपको जिंदगी में हमेशा पड़ती है और एक मां आपके लिए हमेशा मौजूद रहती हैं, उनकी जगह जिंदगी में कोई और नहीं ले सकता।
एएसएन/एसजीके
Created On :   2 Sept 2020 2:30 PM IST